About us
द आर्चर्ड ब्लूम डॉट कॉम में पाएं फल उत्पादन के सारे सूत्र फल उत्पादन पर केंद्रित हिमाचल की अनूठी वेबसाइट में आपका स्वागत यह जमाना सूचना व तकनीक का है। फल राज्य के तौर पर देश में विख्यात हिमाचल प्रदेश में सेब व अन्य फलों की जानकारी को लेकर ऑनलाइन जानकारी से युक्त कोई विस्तृत व लगातार अपडेट होने वाली वेबसाइट अभी तक डोमेन में नहीं थी। हमने द आर्चर्ड ब्लूम समूह के तौर पर इसकी शुरुआत की। वेबसाइट के लिए हमने द आर्चर्ड ब्लूम डॉट कॉम के नाम से यह पहल की है। इसके अलावा द आर्चर्ड ब्लूम समूह ने द एप्पल ब्लूम शीर्षक से एक पत्र भी बागवान भाइयों के लिए आरंभ किया है। हालांकि वेबसाइट पिछले साल नवंबर माह से ही डोमेन में है, लेकिन इसे नवीनतम रूप नए साल यानी वर्ष 2015 में ही देना आरंभ किया गया। अब वेबसाइट नवीनतम रूप में है।
वर्ष 2014 में जैसे ही हमने द आर्चर्ड ब्लूम डॉट कॉम नाम से सेब व अन्य फलों के उत्पादन की सारी जानकारी पर आधारित वेबसाइट शुरू की, हमें बागवान भाइयों का भरपूर फीडबैक मिला। बागवानों ने वेबसाइट का खूब स्वागत किया। जबर्दस्त फीडबैक से हमें भी हौसला मिला। यही कारण है कि हमने वेबसाइट को अत्याधुनिक रूप देने के लिए प्रयास किया। हिमाचल में हर साल तीन हजार करोड़ रुपए से अधिक का सेब उत्पादन होता है। इसके अलावा यहां नाशपाती व अन्य फलों की तरफ भी बागवानों का रुझान है। अब इस पहाड़ी प्रदेश के दुर्गम इलाके भी इंटरनेट व एंड्रायड फोन की सुविधा से लैस हैं। ऐसे में बागवानों को सेब व अन्य फलों से संबंधित ऑनलाइन ही बहुत सी जानकारियों की आवश्यकता महसूस होती है। खासकर युवा बागवान इंटरनेट की इस दुनिया में अधिक सक्रिय हैं। ऐसे में द आर्चर्ड ब्लूम डॉट कॉम इसी आवश्यकता को पूरा करने का प्रयास कर रही है। हां, जिन इलाकों में इंटरनेट किन्हीं कारणों से एक्सेस नहीं हो पाता, वहां के लिए हमने द एप्पल ब्लूम नाम से एक पत्र शुरू किया है। इसके अलावा इसी नाम से हिमाचल में सेब उत्पादन पर केंद्रित व्यापक पुस्तक भी हमने निकाली है। करीब 300 पन्नों की इस पुस्तक में हिमाचल में सेब उत्पादन के इतिहास से लेकर वर्तमान व भविष्य की तस्वीर खींची गई है। हम द आर्चर्ड ब्लूम डॉट कॉम में बागवान भाइयों का स्वागत करते हैं। तो देर किस बात की है। आइये द आर्चर्ड ब्लूम डॉट कॉम पर लॉग इन करें और पाएं फल उत्पादन के सारे सूत्र एक ही स्थान पर। इस वेबसाइट को लेकर आपके सुझावों का हमेशा स्वागत है।