जुलाई महीना
इस महीने मेें बागीचे की पत्ती की जांच करवा सकते है। स्प्रे में इन्डोफिल जेड़-78 या क्यूमान एल कर सकते है। बागीचे में पत्ते झडऩे की समस्या आ रही हो तो नेटीबो का छिडक़ाव कर सकते हैं। जुलाई में रूट बोरर के लिए तनों में ड्रेंचिंग करना आवश्यक है। इसके लिए प्रति ड्रम 200 लीटर पानी में 800 ग्राम क्लोरोपायरिफास डरमैट फोर्स में 200 ग्राम बैबिस्टीन मिलाकर ड्रेंच कर सकते है। दूसरा उपाय है कि आप 2 किलो ग्राम चूना व 2 किलो ग्राम नीला थोथा 200 लीटर में मिला कर प्रति पौधा 15 लीटर पानी डाल कर रूट रोट जैसी समस्या से भी निजात पा सकेंगे।
अगस्त
अगस्त में सेब तुड़ान के बाद ब्लाइटोक्स 600 ग्राम की स्प्रे बागीचे में करे। इसके साथ किसी तरह का माइक्रोन्यूट्रेन्ट या यूरिया न मिलाएं इसके 15 दिन बाद 00:0:50 चिलेटिड कैल्शियम-100 ग्राम मैगनिशियम-100 व जिंक 100 ग्राम की स्प्रे करे इससे अगली साल के लिए बीमा मजबूत होता है। सेब तुड़ान के बाद बागीचे में 1 किलो ग्राम 12:32:16 खाद अवश्य डालें।
Sir aap kab se kalme bechna shuru karte ho..
October se booking start hoti hai call krein 9817707000