Welcome To The Orchard Bloom
द आर्चर्ड ब्लूम डॉट कॉम में पाएं फल उत्पादन के सारे सूत्र फल उत्पादन पर केंद्रित हिमाचल की अनूठी वेबसाइट में आपका स्वागत यह जमाना सूचना व तकनीक का है। फल राज्य के तौर पर देश में विख्यात हिमाचल प्रदेश में सेब व अन्य फलों की जानकारी को लेकर ऑनलाइन जानकारी से युक्त कोई विस्तृत व लगातार अपडेट होने वाली वेबसाइट अभी तक डोमेन में नहीं थी। हमने द आर्चर्ड ब्लूम समूह के तौर पर इसकी शुरुआत की। वेबसाइट के लिए हमने द आर्चर्ड ब्लूम डॉट कॉम के नाम से यह पहल की है। इसके अलावा द आर्चर्ड ब्लूम समूह ने द एप्पल ब्लूम शीर्षक से एक पत्र भी बागवान भाइयों के लिए आरंभ किया है।